Tuesday, Apr 16 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिए नगरीय निकायों को एक करोड़ 81 लाख रुपये आवंटित

भोपाल ,21 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के 10 नगर निकायों को नए फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिए एक करोड़ 81 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने छह नवगठित नगरीय निकायों को फायर ब्रिग्रेड वाहन खरीदने के लिये एक करोड़ 10 लाख 91 हजार 480 रुपये आवंटित किये हैं। इसके साथ ही चार नगरीय निकायों में पुराने फायर ब्रिगेड वाहन खराब हो जाने के कारण नए फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिये 70 लाख 33 हजार 520 रुपये आवंटित किये हैं।
प्रदेश के अनूपपुर जिले के नवगठित नगरीय निकाय डोला एवं डूमरकछार, शिवपुरी जिले के पोहरी एवं रन्नौद और ग्वालियर जिले के मोहना को एक-एक वाहन खरीदने के लिए प्रत्येक को 18 लाख 75 हजार रुपये तथा बैतूल जिले के शाहपुर को 17 लाख 16 हजार 480 रुपये आवंटित किये गये हैं। इसके पहले अप्रैल माह में 23 नवगठित नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड खरीदने के लिए राशि जारी की जा चुकी है। केन्द्र सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार फायर वाहनों की आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है।
इसीप्रकार नगरीय निकाय सागर जिले के बीना-इटावा को बड़ा फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिये 30 लाख रुपए, गुना को 18 लाख 75 हजार रुपए और अनूपपूर जिले के जैतहरी को छोटे फायर ब्रिगेड वाहन खरीदने के लिये 18 लाख 75 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। बजट उपलब्धता अनुसार उनरिया जिले के नगरीय निकाय उपाली को 2 लाख 83 हजार 520 रुपये आवंटित किये गये हैं।
विश्वकर्मा
वार्ता
image