Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बोरवेल में गिरे मासूम को सुरक्षित निकाला गया

टीकमगढ़, 21 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम धामना के पातीहार में आज दोपहर मूंगफली के खेत में स्थित एक बोरवेल में दो वर्षीय एक बच्चा गिर गया, जिसे परिजनों से अन्य ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया।
अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) सी पी पटेल बताया कि दोपहर बाद दिनेश कुशवाहा निवासी ग्राम धामना अपने पातीहार स्थित खेत से मूंगफली निकाल रहा था। वहीं पर उसका 2 वर्षीय माूसम बालक बृजेन्द्र कुशवाहा खेल रहा था। खेलते-खेलते ही मासूम बालक अचानक बोरवेल के गड्डे में गिर गया। उसके रोने की आवाज सुनकर स्वजनों के होश उड गए। स्वजनों ने देखा तो मासूम बालक बोरवेल में उल्टा फंसा हुआ था।
घटना की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और उन्होंने और बालक के परिजनों ने मिलकर बोरबेल के समीप गड्ढा खोदा और बालक को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ने बच्चे को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए परिजनों को टीकमगढ़ में जांच पड़ताल कराने की सलाह दी।
सं बघेल
वार्ता
image