Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानवाधिकार हनन के एक मामले में आयोग लिया संज्ञान

भोपाल, 22 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन के एक मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
आयोग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने प्रदेश के बालाघाट जिले वारासिवनी नगर में एक व्यक्ति के घर हुई चोरी के संबंध में संदेह के आधार पर पूछताछ के समय कई लोगों की गई बेरहमी से पिटाई के मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस अधीक्षक, बालाघाट से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।
पीडित परिवारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पुलिस की पिटाई से काम नहीं कर पाने की हालत से परिवार का जीविकोपार्जन करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए आर्थिक सहायता दिलाने और बेरहमी से पिटाई करने के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
नाग
वार्ता
image