Friday, Apr 19 2024 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खंडवा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी: शिवराज

खंडवा, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र के संर्वागीण विकास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई कमी नहीं छोडेगी।
श्री चौहान खंडवा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में ग्राम जावर, धूलकोट, देड़तलाई और बुरहानपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के अधूरे सपने को हम पूरा करेंगे, उनके सम्मान में हमने खंडवा मेडिकल कालेज का नाम भी नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कालेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के स्वास्थ्य के लिये आयुष्मान योजना शुरू हुई जिसमें 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार दे रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों में भी 5 लाख रुपये तक की बीमारियों का इलाज आयुष्मान योजना में किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिये मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में हमारे युवा बेटे-बेटी अपना उद्योग धंधा लगायेंगे। लोन की गारंटी आपका ‘मामा’ लेगा, भाजपा सरकार देगी। खंडवा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने और अधूरे कार्यो को पूरा करने में भाजपा को विजयी बनायें और विकास की राह को मजबूत करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, मंत्री हरदीप सिंह डंग, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक देवेंद्र वर्मा, उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल, वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह हाड़ा, विधायक सुमित्रा कसडेकर, अर्चना चिटनीस, बंसी लाल गुर्जर, कैलाश पाटीदार, त्रिलोक पटेल, रामकिशन, विधायक दिलीप सिंह परिहार, माधव मारू, हर्षवर्धन सिंह चैहान, अंतर सिंह आर्य, आलोक शर्मा सहित भाजपा के स्थानीय नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बघेल
वार्ता
image