Friday, Apr 19 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दुकान मेंं आग लगने से दो लोगों की मौत

बालाघाट,24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के चलते लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के बिरसा इलाके के भूतना गांव में स्थित एक किराना दुकान मेंं कल देर रात बिजली के शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस हादसे में दुकान में काम करने वाला भूतना गांव का निवासी श्रमिक बिसरू मरकाम (50) की मौत हो गई जबकि दुकानदार भवानी शरणागत (46) ने महाराष्ट्र के गोंदिया के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि दुकान मालिक और श्रमिक ग्राहकों को सामान दे रहे थे, उसी समय अचानक इलेक्ट्रॉनिक कांटे से निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गई। दोनों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान गंभीर रूप से झुलसे बिसरू की मौके पर ही मौत हो गई। दुकानदार भवानी को उपचार के लिए बिरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई।
विश्वकर्मा
वार्ता
image