Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ ने भाजपा पर लगाए सौदेबाजी के आरोप

भोपाल, 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र में आज चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाए हैं।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए लिखा है, 'भाजपा ने सौदेबाज़ी व बोली से प्रदेश में अपनी सरकार बनायी क्योंकि जनता ने तो उन्हें चुनावों में नकार दिया था, घर बैठा दिया था। अब प्रदेश में हो रहे इन चार उपचुनावों में भी भाजपा ने जनता का मूड देख लिया है।'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कमलनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है, 'भाजपा को संभावित परिणामों का अंदेशा हो चला है, उनका जनाधार ख़त्म हो चुका है, जनता अब उनको एक पल भी सत्ता में देखना नही चाहती है, तो अब अपनी सरकार व खोये जनाधार को बचाने के लिये भाजपा एक बार फिर सौदेबाज़ी कर प्रदेश की राजनीति को कलंकित करने में व लोकतंत्र में जनता को मिले वोट के अधिकार का अपमान करने में लग गयी है।'
श्री कमलनाथ ने लिखा है, 'शिवराज जी अपनी कुर्सी बचाने के लिये आप कितनी भी सौदेबाज़ी की राजनीति कर लो लेकिन आपकी यह कुर्सी अब बचने वाली नहीं है, क्योंकि जनता आपको नकार चुकी है और आपकी इस सौदेबाज़ी की राजनीति को इन चुनावों में वह मुँह तोड़ जवाब देगी।'
प्रशांत
वार्ता
image