Friday, Mar 29 2024 | Time 11:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोहरे के कारण दिसम्बर माह में कुछ ट्रेन निरस्त

उज्जैन, 26 अक्टूम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों रेल प्रशासन ने दिसम्बर से तीन माह के लिये निरस्त करने का निर्णय लिया है।
रतलाम मंडल के प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से चलने वाली एवं विभिन्‍न स्‍टेशनों से गुजरने वाली तथा उत्‍तर भारत की ओर जाने वाली कुछ गाडियॉं कोहरा के कारण निरस्‍त रहेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में पडने वाले कोहरे के कारण उज्जैन सें प्रति बुधवार एवं गुरुवार को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 04309 उज्‍जैन देहरादून स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को आगामी 02 दिसम्‍बर से 24 फरवरी 2022 तक और देहरादून से प्रति मंगलवार एवं बुधवार को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 04310 देहरादून उज्‍जैन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 01 दिसम्‍बर से 23 फरवरी 2022 तक निरस्‍त रहेगी।
इसी प्रकार प्रति बुधवार को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्‍या 05067 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को 01 दिसम्‍बर से 23 फरवरी 2022 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 05068 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को 03 दिसम्‍बर से 25 फरवरी 2022 तक, बलसाढ से प्रति मंगलवार को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 09111 वलसाढ़ हरिद्वार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को 07 दिसम्‍बर से 22 फरवरी 2022 तक और हरिद्वार से प्रति बुधवार को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 09112 हरिद्वार वलसाढ़ स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 08 दिसम्‍बर से 23 फरवरी, 2022 तक निरस्‍त रहेगी।
उन्होंने बताया कि बान्द्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को चलने वाली ट्रेन संख्या संख्‍या 09017 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को 01 दिसम्‍बर से 23 फरवरी 2022 एवं प्रति गुरुवार को हरिद्वार से चलने वाली संख्‍या 09018 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को 02 दिसम्‍बर से 24 फरवरी 2022 तक निरस्‍त रहेगी।
सं नाग
वार्ता
image