राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jan 23 2022 2:55PM कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने प्रशासन और सख्त हुआशिवपुरी, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में प्रशासन कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी उद्देश्य से उसने कहा है कि यदि यहां कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति घर के बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी उमेश शुक्ला के अनुसार कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को अपने पता इत्यादि की सही जानकारी देना चाहिए। अगर वह गलत जानकारी देता हुआ पाया गया और पॉजिटिव आने पर घर के बाहर घूमता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। सं प्रशांतवार्ता