Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत 15 बोरी पानी पाउच नष्ट

सागर, 14 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में जिला प्रशासन ने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मकरोनिया स्थित पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाही कर 15 बोरी पानी पाउच नष्ट कराएं।
खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के दौरान आज गौरव फूड्स एंड बेवरेजेस मकरोनिया स्थित पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की फैक्ट्री पर कार्रवाई के दौरान बिना तिथि के पाउच करीब 15 बोरी पाए गए। इन पानी पाउच को मौके पर ही नष्ट कराया गया। पानी पाउच पर तिथि अंकित नहीं होने से पानी पाउच के उत्पादन पर भी रोक लगाई गई है। पानी पाउच के नमूने भी लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image