Friday, Mar 29 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा-विष्णुदत्त

भोपाल, 14 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुना जिले के आरोन के जंगल में शिकारियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
श्री शर्मा ने कहा कि इस घटना में जो भी आरोपी है उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि राघौगढ़ का एक अपराधी नौशाद भी इस घटना के दौरान एन्काउंटर में मारा गया है। इस घटना के दौरान राघौगढ किले से लगे हुए बिधौलिया गांव से बड़ी संख्या में हथियार मिले है। इतने हथियार कहां से आए, किसके संरक्षण में आए। इस बात का दिग्विजय सिंह जवाब दें।
श्री शर्मा ने इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन शहीद परिवारों के साथ खडा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शहीद परिवार को एक-एक करोड़ की राशि और घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा देने एवं साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की है।
नाग
वार्ता
image