Friday, Apr 19 2024 | Time 11:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्योपुर में शहीद आरक्षक संतराम मीणा पंचतत्व में विलीन

मुरैना, 14 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना जिले में मुठभेड के दौरान शहीद हुए श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के ग्राम गोहर निवासी आरक्षक संतराम मीणा पंचतत्व में विलीन हो गये।
आज शाम ग्राम गोहर में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अत्येष्टि की गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई रामकृष्ण मीणा ने दी। राष्ट्रीय ध्वज में लिपटी शहीद आरक्षक स्व. संतराम मीणा की पार्थिव देह पर उनकी पत्नि श्रीमती वर्षा रावत द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने वीर शहीद पति को अंतिम विदाई दी गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी, एडीजी चंबल रेंज राजेश चावला, कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एसडीएम विजयपुर नीरज शर्मा सहित बडी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों आदि के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रृद्धाजंलि दी गई।
श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के ग्राम गोहर में निवास रावत (पिता) एवं श्रीमती विद्या रावत (माता) के घर जन्में शहीद आरक्षक स्व. संतराम मीणा 06 भाई-बहनों में 05वे नंबर की संतान थे। 31 साल के शहीद आरक्षक स्व. संतराम मीणा का विवाह दो वर्ष पूर्व मुरैना जिले की सबलगढ तहसील के पुलौली ग्राम निवासी श्रीमती वर्षा रावत के साथ हुआ था। उनके एक 08 माह का पुत्र है।
सं नाग
वार्ता
image