Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


युवक की मृत्यु के बाद थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन

खरगोन, 14 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र में 2 दिन पहले मारपीट के चलते घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मृत्यु होने के बाद आज उसके शव को थाने के समक्ष रख प्रदर्शन किया गया।
मारपीट की घटना के चलते घायल हुए 25 वर्षीय युवक कालू केवट की कल शाम इंदौर में मृत्यु हो जाने के उपरांत आज शव को बड़वाह लाया गया था। युवक के रिश्तेदारों तथा ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, उन पर रासुका लगाने और उनके अतिक्रमण तोड़े जाने की मांग को लेकर बड़वाह थाने के समक्ष शव रख प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस के विरुद्ध भी विलंब से कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
मौके पर पहुंचे बड़वाह के एसडीएम अनुकूल जैन तथा एसडीओपी विनोद दीक्षित ने उन्हें आश्वस्त किया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी तथा उनके अतिक्रमण चिह्नित कर हटाए जाएंगे। इसके बाद शव को वहां से हटाया गया और शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बड़वाह के थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि घायल को सीधे अस्पताल ले जाया गया था। सूचना मिलने पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि 12 मई को नावघटखेड़ी में शादी में नाचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके चलते कालू के साथ मारपीट की गई थी।
उन्होंने बताया कि प्रदीप और अजय समेत सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष की तलाश जारी है।
उधर खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की एसडीओपी बड़वाह को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सं प्रशांत
वार्ता
image