Friday, Mar 29 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नरोत्तम ने पक्षियाें को दाना एवं पानी देने के लिए बांटे सकोरे

दतिया, 15 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने भीषण गर्मी को देखते हुए आज यहाँ पक्षियों को पानी पीने एवं दाना चुगाने के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किए।
इस मौके पर गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी द्वारा पानी पीने एवं दाना जुगने हेतु मिट्टी के सकोरे बांटे जाने हेतु शुरू किए गए “दाना पानी अभियान” की प्रसंशा करते हुए कहा कि पशु पक्षियों की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा एवं पुण्य का काम है। इस प्रकार के कार्यो में समाजसेवियों के साथ आमजन को भी बेजुबान पक्षियों एवं पशुआें के कल्याण के लिए आगे आना चाहिए।
बताया गया है डॉ. त्यागी द्वारा एक हजार मिटटी के सकोरे बांटने का लक्ष्य है। अभी तक 100 सकोरे लोगों को बांट चुके है। यदि कोई व्यक्ति पक्षियों को दाना-पानी रखना चाहता है, तो वह डॉ त्यागी से सम्पर्क कर दो मिट्टी के सकोरे प्राप्त कर सकता है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image