Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीहोर जिले के 307 हितग्राहियों को 6 करोड़ 50 लाख रूपए राशि खाते में अंतरित

सीहोर,16 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां संबल योजना में प्रदेश के 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख रूपये एवं सीहोर जिले के हितग्राही को 6.50 करोड़ की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22 करोड़ 23 लाख रूपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की। साथ ही योजना के हितग्राहियों से संवाद भी किया किया।
श्री चौहान ने योजना को और अधिक हितग्राही मूलक बनाने के लिये संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने
सीहोर जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के हितग्राहियों को उनके खाते में 06 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से खाते में अंतरित की। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, श्रम पदाधिकारी सुश्री प्रियंका बंशीवाल तथा अनेक हितग्राही उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत सीहोर जिले के कुल 302 हितग्राहियों को 6 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि वितरित की गई। इसमें सीहोर जनपद के 130 हितग्राहियों को 2 करोड़ 70 लाख रुपए, आष्टा जनपद के 67 हितग्राहियों को 1 करोड़ 44 लाख रुपए, बुधनी जनपद के 32 हितग्राहियों को 74 लाख रुपये, नसरुल्लागंज जनपद के 29 हितग्राहियों को 68 लाख रुपये तथा इछावर जनपद के 44 हितग्राहियों को 94 लाख रुपये राशि वितरित की गई।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना के अंतर्गत जिले के 5 हितग्राहियों को 10 लाख रुपए की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई है। इसमें सीहोर जनपद के 3 हितग्राहियों को 6 लाख रुपये, आष्टा जनपद के एक हितग्राही को 2 लाख रुपये तथा बुधनी जनपद के एक हितग्राही को 2 लाख रुपये की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की गई।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना के हितग्राही शिवनारायण केवट, श्रीमती कोमल मेहरा, श्रीमती शोभा, श्रीमती वर्षा कुशवाहा ने कहा कि संबल योजना हम जैसे गरीब लोगों के लिए बड़ी मददगार साबित हुई है। इस योजना से मिली राशि से परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद परिवार की गाड़ी फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।
सं नाग
वार्ता
image