Friday, Mar 29 2024 | Time 13:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर रेंज आधिकारी निलंबित

जगदलपुर, 18 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करपावंड वन परिक्षेत्र के रेंज आधिकारी रामदत्त नागर को प्रधान वन संरक्षक ने सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले की बकावंड जनपद की ग्राम पंचायत जैबेल में वर्ष 2020-21 हेतु स्वीकृत आवर्ती चराई विकास योजना के निरीक्षण में सीसीएफ द्वारा पाया गया था कि रेंज अधिकारी श्री नागर ने परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं कराया है। इसके साथ इस कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता भी बरती गई है।
इस संबंध में सीसीएफ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजा था, जिसके आधार पर रेंजर श्री नागर को कल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सीसीएफ कार्यालय जगदलपुर रहेगा।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image