Friday, Mar 29 2024 | Time 12:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आबकारी विभाग ने जप्त की 42 हजार 900 रुपये का महुआ लाहन एवं देशी शराब

बालाघाट,18 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के आमगांव में आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी कर 42 हजार 900 रुपये का महुआ लाहन एवं देशी शराब जब्त की।
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम आमगांव में छापामार कार्यवाही कर नहर किनारे अलग-अलग स्थानों से 600 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। जप्त महुआ लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 42 हजार 900 रुपये मूल्य है। कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 02 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट कर दिया गया है।
इसी तरह कल जिले के जंवाईटोला एवं जोधीटोला में विभाग की टीम ने छापामार कर 200 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 28 लीटर कच्ची शराब जप्त की थी, जिसका बाजार मूल्य 18 हजार 200 रुपये है। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image