Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 19 मई (वार्ता) रेल प्रशासन ने गर्मी के सीजन में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य दो-दो ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन भोपाल मण्डल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 मई एवं 29 मई (रविवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 00.15 बजे प्रस्थान कर, 13.15 बजे इटारसी पहुँचकर, 13.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.35 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 15.40 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 18.15 बजे बीना पहुँचकर, 18.20 बजे बीना से प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01060 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनाँक 23.05.2022 एवं 30.05.2022 (सोमवार) को गोरखपुर स्टेशन से 13.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.35 बजे बीना पहुँचकर, 04.40 बजे बीना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 07.25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 09.05 बजे इटारसी पहुँचकर, 09.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 22.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, पोखरायां, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, मनकापुर,बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 20 कोच रहेंगे।
नाग
वार्ता
image