राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 18 2022 1:24PM शहीद भारत यदुवंशी की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टिछिंदवाड़ा, 18 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले निवासी वीर सैनिक भारत यदुवंशी की आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृहग्राम में अंत्येष्टि हुई।इस दौरान राज्य शासन के मंत्री कमल पटेल प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे।शहीद भारत यदुवंशी का शव कल विशेष विमान से नागपुर लाया गया। यहां से शुक्रवार रात्रि छिंदवाड़ा होते हुए उनके गृहग्राम रोहनाकलां लाया गया।शहीद सैनिक भारत यदुवंशी का विगत 15 जून को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक सैन्य अभियान के दौरान ग्रेनेड फट जाने से निधन हो गया था।सं गरिमावार्ता