Friday, Apr 19 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उमरिया जिले में 60 फीसदी से अधिक मतदान

उमरिया, 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान करकेली एवं पाली जनपद पंचायत में संपन्न हुआ।
सुबह से मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईनें मतदान करने हेतु दिखी, दिन 3 बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदान के बाद मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतार लगी रही है, वहीं मतदान को लेकर बुजुर्गो, युवाओं, दिव्यांग जनों में भी उत्साह देखा गया।
ग्राम पंचायत तेदुआ के जोन क्रमांक 1 में 90 वर्षीय समरू कोल ने मतदान करके अन्य जनों को मतदान करनें की प्रेरणा दी। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 3 खैरवार में विकलांग महिला रसिया विश्वकर्मा 80 वर्ष, मतदान केंद्र क्रमांक 22 जोगिया जोन क्रमांक 1 में राज कुमारी परिहार 75 वर्ष ने मतदान किया।
इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनवाही में बनाएं गए मतदान केंद्र में दिव्यांग परमो उम्र 70 वर्ष , छोटे लाल मिश्रा बाउर उम्र 70 वर्ष, शासकीय माध्यमिक विद्यालय छोटी पाली में बनाएं गए मतदान केंद्र में गनेषा पिता भोले उम्र 76 साल ने मतदान किया। ग्राम पंचायत घंघरी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाएं गए मतदान केन्द्र में नमईया सिंह पिता भुसुनुआ उम्र 65 साल, समय लाल कोल पिता बलखरिया कोल उम्र 60, भूरा पिता मीरू उम्र 64 साल ने मतदान कर दूसरों को भी मतदान करने की प्रेरणा दी।
इसी तरह माध्यमिक शाला बालक लोढ़ा में बनाएं गए मतदान कंेंद्र में दिव्यांग राजू गड़ारी पिता भोला उम्र 28 वर्ष अपने भाई मुकेश के साथ मतदान केन्द्र तक पहुंचकर मतदान किया एवं अन्य मतदाताओ से भी मतदान करनें की अपील की। इसी तरह दिव्यांग उमा यादव ने भी मतदान करके भी अपना फर्ज निभागया।
इसी प्रकार सरिता यादव पिता राजू यादव उम्र 22 वर्ष ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनवाही में पहुंचकर पहली बार मतदान किया। उन्होंनें कहा कि परिचय पत्र मिलने के बाद आज पहली बार पंचायत के निर्वाचन में मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे वे अत्यधिक प्रसन्न है।
सं नाग
वार्ता
image