Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश में गौशालाओं की स्थिति ठीक नहीं: अजय सिंह

भोपाल, 04 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में गौ शालाओं की स्थिति ठीक नही है और गौशालाओं के लिए चारे के नाम पर घोटाले किये जा रहे है।
श्री सिंह ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में करोड़ों रूपये खर्च कर गोशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है जो अभी तक अधूरी पड़ी हैं। उन्होंने सीधी जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि जिले में 13 गोशालाएं शासकीय और तीन एनजीओ के माध्यम से संचालित की जा रही हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में दो वर्ष के अंदर 416 गायों ने दम तोड़ दिया। अभी तक गोशाला समिति की एक भी बैठक अधिकारियों द्वारा नहीं बुलाई गई। वे भूसे के नाम पर सिर्फ बजट निकालने तक सीमित रहे और गायें मरती गईं। सभी 16 गोशालाओं में 128 मवेशी दर्ज हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में चल रहे चारा घोटाला की तत्काल जांच कराएं जाने की मांग की है।
नाग
वार्ता
image