Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मकान में धन गड़ा बताकर 10 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार दो फरार

शहडोल, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के खैरी गांव में मकान में गड़ा होने का लालच दिखाकर 10 लाख 36 हजार की ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी तौहीत खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके 2 साथी फरार हो गए हैं। शिक्षक रज्जू सिंह द्वारा की गई शिकायत के अनुसार दो हफ्ते पूर्व, पहले से परिचित और झाड़फूंक का काम करने वाले तौहीत ने रज्जू को बताया कि उनके घर के नीचे हण्डा गड़ा है, जिसमे लाखों का सोना है। अगर जल्दी न निकलवाया तो अनहोनी हो सकती है। पहले दौर में पूजा पाठ के लिए 42 हजार ले लिया, मकान में कुछ जगह खुदाई कराई। फिर बकरे की कुर्बानी के लिए 20 हजार ठग लिए।
इसके बाद बाधा बताकर अपने 2 चेलों को जोड़ा और दवा डालने के नाम पर पहले 5 लाख 87 हजार और बाद में 3 लाख 87 हजार ठग लिए। खुदाई में पीतल के पुराने बिस्कुट भी निकाले और एकाएक तीनो गायब हो गए, तब रज्जू ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की।
सं बघेल
वार्ता
image