Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोतमा विधायक ने थाने में रिवाल्वर सहित टॉयगन जमा किया

शहडोल, 08 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ को आर्म्स एक्ट के तहत आरोप बनाए जाने के बाद वे स्वयं कोतमा थाने पहुंचे और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर और दीवाली की टॉयगन जमा कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 31 दिसम्बर की रात नव वर्ष कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एक नागरिक भुवनेश्वर शुक्ला ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर कोतमा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत विधायक सुनील सराफ के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया था। उसी मामले में पुलिस की मांग पर विधायक ने कल शाम अपनी रिवाल्वर के साथ ही दीपावली की टॉयगन जमा की है।
सं बघेल
वार्ता
image