Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन में कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

खरगोन, 10 जनवरी(वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन स्थित कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आज सैकड़ों आदिवासियों ने भगवानपुरा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के कथित अभाव को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
जागृत आदिवासी दलित संगठन तथा अन्य आदिवासी संगठनों के नेतृत्व में महिला पुरुषों द्वारा भगवानपुर तहसील क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष करीब 4 घंटे प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने डिप्टी कलेक्टर सिराली जैन को ज्ञापन सौंपा। डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि वे ज्ञापन को जिला कलेक्टर को प्रेषित कर रही हैं।
कलेक्टर कार्यालय परिसर में धारा 144 लगी होने के चलते प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक दिया गया। भगवानपुरा तहसील के जूना बिलवा के आदिवासी सड़क निर्माण की पुरानी मांग, विकास के अभाव में विस्थापन, और नल जल योजना को लेकर प्रदर्शन तथा नारेबाजी कर रहे थे। बाद में आदिवासी नेताओं ने बताया कि जिला कलेक्टर और एसडीएम द्वारा कल ही जूना बलवा पहुंचकर सड़क की स्वीकृति दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।
सं नाग
वार्ता
image