Friday, Apr 19 2024 | Time 16:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूर्ण

झाबुआ, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश से होकर गुजरने वाले नयी दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस-वे का काम रतलाम और झाबुआ में पूरा हो गया है। अब सिर्फ चार किलोमिटर का काम मंदसौर में बाकी है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली-मुंबई आठलेन एक्सप्रेस-वे का कुल 1380 मिलोमीटर लंबा है। इसमें मध्यप्रदेश का 244.5 किलोमीटर का हिस्सा झाबुआ, रतलाम और मंदसौर जिले में से होकर गुजरता है। इसमें अब सिर्फ मंदसौर जिले के गरोठ में चंबल नदी पर ब्रिज निर्माण का काम बाकी है, जो अंतिम चरण में है।
एनएचएआई के अधिकारीयों ने निर्माण की समीक्षा के लिए हाल ही में बैठक की और झाबुआ और रतलाम जिलों में बनाये गये एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया, जिसमें एनएचएआई के क्षेत्रीय निदेशक रविन्द्र गुप्ता, उप महाप्रबंधक, तकनीकी संदीप पाटीदार, मेसर्स लार्सन एवं टूब्रो के उच्चाधिकारी, मेसर्स आर इंफ्राप्रोजेक्टस के अधिकारी और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
बघेल
वार्ता
image