Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अपहृतों को मुक्त कराने पुलिस जंगल पहुंचा

मुरैना 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपूर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के जंगल से अपहृत तीन चरवाहों को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराने के लिये पुलिस बीरपुर, विजयपुर और श्योपूर के जंगलों में सर्चिंग कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि कल विजयपुर थाना क्षेत्र के जंगल में सात चरवाहे अपनी बकरियों को चराने ले गए थे, तभी अज्ञात हथियारबंद आठ बदमाशों ने उन सभी को बंधक बना लिया और उनमें से चार चरवाहों को वहीं छोड़कर तीन चरवाहे गुड्डा बघेल, भट्टू बघेल और रामस्वरूप यादव को अपहृत कर धोरेट के जंगल की ओर ले गए। बदमाशों के चंगुल से छूटे चरवाहों ने ग्रामीणों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
चरवाहों ने पुलिस को बताया कि अपहृतों को छोड़ने के लिये बदमाशों ने फिरौती के लिये चार-चार लाख रुपये की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की आठ पार्टियां जंगलों में बदमाशों की तलाश कर रहीं है और अपहृतों को शीघ्र मुक्त करा लिया जाएगा। बताया गया है कि बदमाशों की बोलचाल से पुलिस को अनुमान हैं कि वह राजस्थान के जिले के रहने बाले हैं।
सं नाग
वार्ता
image