Friday, Apr 26 2024 | Time 02:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मिन्टो हाल में कला-शिल्प प्रदर्शनी आमजन भी कल शाम देख सकेंगे

भोपाल, 16 जनवरी (वार्ता) भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में जी-20 के थिंक 20 कार्यक्रम के दौरान लगाई गई पर्यटन विभाग के रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन की कला और शिल्प प्रदर्शनी कल शाम आम जनता का लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पर्यटन बोर्ड के रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन द्वारा जी-20 डेलिगेट्स को प्रदेश की कला और संस्कृति से परिचय कराने के लिए आर्ट और क्रॉफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी में बुधनी के लकड़ी के खिलौने, महेश्वरी साड़ी, बैतूल का मेटल क्रॉफ्ट, उज्जैन का तेंदूपत्ता क्रॉफ्ट, पन्ना का ब्लॉक प्रिंट, अलीराजपुर के भील संस्कृति की सोवेनियर पेंटिंग, भोपाल का जरी जरदोजी, चंदेरी क्रॉफ्ट, ग्वालियर का चितेरा आर्ट और टेराकोटा आर्ट प्रमुख है। साथ ही महेश्वरी सारी का लूम, मिट्टी कला, गोंड एवं भील पेंटिंग और जरी जरदोजी की लाइव प्रदर्शनी भी है, जिस पर कला प्रेमी स्वयं हाथ आजमा कर अनुभव ले सकते हैं।
बघेल
वार्ता
image