Friday, Apr 19 2024 | Time 07:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को स्व-रोजगार एवं उद्यमिता के लिए मंत्री समूह का गठन

भोपाल, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए स्व-रोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नवीन अवसर निर्मित करने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंत्री समूह में वाणिज्यिक कर, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा और औद्यागिक नीति एवं निवेश प्रोत्सहान मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल है। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन को समूह का सचिव और सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को समूह का सह सचिव बनाया गया है।
मंत्री समूह अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को स्व-रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में वैश्विक एवं राष्ट्रीय परिदृश्य पर स्थापित करने के उद्देश्य से विभिन्न हितधारकों से सुझाव प्राप्त कर प्राप्त सुझावों पर गहन विचार-विमर्श कर विस्तृत अनुशंसा प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।
बघेल
वार्ता
image