Friday, Mar 29 2024 | Time 12:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में कल से लगेंगे कोविशील्ड के टीके, 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में होगा कोविड टीकाकरण

भोपाल, 17 जनवरी (वार्ता) भाेपाल में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कल से कोविशील्ड के टीके भी लगाए जाएंगे। जिन लोगों को वैक्सीन लगवाए हुए 6 माह से अधिक समय हो चुका है उन्हें प्रिकॉशन डोज़ लगाए जाएंगे। 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में होगा कोविड टीकाकरण।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोविन पोर्टल से ऑनलाइन पंजीयन करवाकर अथवा सीधे स्वास्थ संस्थाओं में पहुंचकर टीका लगाया जा सकता है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 का टीकाकरण निशुल्क किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण की सुविधा जिले की 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में निशुल्क उपलब्ध रहेगी। इन संस्थाओं में कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध रहेंगी।
जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, एम्स हॉस्पिटल, सिविल अस्पताल बैरागढ़, सिविल अस्पताल काटजू, हमीदिया हॉस्पिटल, कस्तूरबा चिकित्सालय बीएचईएल, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, जवाहर लाल नेहरू गैस राहत चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, पं खुशीलाल शर्मा आयुर्वैदिक चिकित्सा महाविद्यालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशोका गार्डन, सिविल डिस्पेंसरी 1100, सिविल डिस्पेंसरी पंचशील नगर, सिविल डिस्पेंसरी आनंद नगर, सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलुआ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद में कोविड 19 के टीके लगाए जाएंगे।
बघेल
वार्ता
image