Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नायब तहसीलदार से बदसलूकी के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष और सात अन्य पर मामला दर्ज

सतना, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गए नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल और सात अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आज बताया कि थाना चित्रकूट अंतर्गत अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार के साथ पहुंची पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की गयी। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष साधना पटेल सहित सात अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और बदसलूकी करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल मामला दो दिन पुराना है, लेकिन कल इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद नायब तहसीलदार द्वारा इसकी शिकायत चित्रकूट थाने में दर्ज कराया गयी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुयी है।
सं बघेल
वार्ता
image