Thursday, Mar 23 2023 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम बरामद किया

राजनांदगांव, 20 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोहका थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस बल ने आज बीस किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया, जिसे बाद पर डिफ्यूज कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना कोहका क्षेत्रार्न्तगत आने वाले ग्राम गटृटेगहन पुल में नक्सलियों द्वारा पूर्व से गड़ाकर रखे आईईडी बरामद किया। नक्सल ऑपरेशन को लेकर चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी मानपुर एवं जिला बल ग्राम मेंढ़ा, डब्बा, कोराचा, गटेगहन, सम्बलपुर, पुगदा जंगल पहाड़ की ओर रवाना हुआ था, सुबह गट्टेगहन पुल के नीचे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के नीयत से पूर्व से गड़ाकर रखे लगभग 20 किलोग्राम. टिफिन आईईडी एल्युमिनियम डिब्बा एवं 01 डेटोनेटर बरामद किया। इसे बीडीएस टीम द्वारा मौके पर आईईडी को डिफ्यूज किया गया।
सं बघेल
वार्ता
image