Friday, Mar 29 2024 | Time 03:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नगरीय निकाय चुनाव नतीजे जनकल्याण कार्यों पर जनता की मुहर - भूपेंद्र

भोपाल, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज 19 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह केंद्र की मोदी और राज्य की चौहान सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर है।
श्री सिंह ने एक बयान में कहा कि 19 में से 11 नगरीय निकायों में भाजपा को बहुमत मिला है। कुल 343 वार्डों में से भाजपा ने 183 पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। मतदाताओं ने इसी पर अपना समर्थन दिया है। उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि अब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जनता के भरोसे पर खरा उतरना होगा।
प्रशांत
वार्ता
image