Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ताप गृह सारनी की दो इकाई ने विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

बैतूल, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी की बैतूल जिले के सारनी में स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की दो इकाईयों ने लगातार 100 दिन विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है।
ताप गृह के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत ओझा ने आज बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट क्षमता की 10 एवं 11 इकाई ने लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन कर रिकार्ड बनाया है। ये दोनों इकाईयां विगत वर्ष से सतत विद्युत उत्पादन कीर्तिमान बना रही हैं। इससे पूर्व इकाई क्रमांक 10 ने लगातार 213 दिन, इकाई क्रमांक 11 ने लगातार 202 दिन एवं 113 दिन तक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया था। इकाई क्रमांक 10 ने 100.8 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर) एवं 98.5 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) हासिल किया है। इकाई क्रमांक 11 को 101 प्रतिशत पीएएफ और 98.7 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करने में सफलता मिली। पावर जनरेटिंग कंपनी के विभ‍िन्न ताप विद्युत गृहों की इकाईयों ने इसके पूर्व लगातार विद्युत उत्पादन करने के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिसमें श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक एक ने 233 दिन, 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार ने 102 दिन और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक तीन ने 119 दिन, 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार ने 130 दिन और इसी इकाई ने लगातार 124 दिन विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान रचा है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 10 एवं 11 इकाई के लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने खुशी जताते हुए अभ‍ियंताओं एवं कार्मिकों को बधाई दी है।
सं नाग
वार्ता
image