राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jan 26 2023 7:28PM राजभवन में गणतंत्र दिवस पर हुआ स्वागत समारोहभोपाल, 26 जनवरी (वार्ता) गणतंत्र दिवस पर आज यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगंतुकों के बीच पहुँच कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। स्वागत समारोह में राज्यपाल श्री पटेल का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।इस मौके पर महापौर भोपाल मालती राय, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, न्यायाधीश, आयोग, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जन-प्रतिनिधि, सेना, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे और खिलाड़ी उपस्थित रहे।बघेल वार्ता