Friday, Mar 29 2024 | Time 16:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेत चोरी की शिकायत करने वाला ही निकला आरोपी

बैतूल, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर मिली थी। पुलिस ने इस मामले में रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली के साथ आरोपी को पकड़ा था। जांच में शिकायतकर्ता ही रेत चोरी का आरोपी निकला।
सारनी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रोशन कुमार जैन ने आज बताया कि सीएम हेल्प लाइन पर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायत मिली थी। कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम गश्त में जुट गई थी। पुलिस को कल रात सूचना मिली थी कि तवा नदी से बिना रॉयल्टी के रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से परिवहन किया जा रहा है। टीम ने सालीढाना मोड़ पहुंचकर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में खड़ा कराया।
पुलिस ने आरोपी महेश दर्शमकर पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। जांच में पाया कि शिकायतकर्ता महेश दर्शमकर ने ही सीएम हेल्पलाइन पर रेत चोरी होने की शिकायत की थी।
सं बघेल
वार्ता
More News
बस्तर : भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

बस्तर : भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

29 Mar 2024 | 4:50 PM

जगदलपुर, 29 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट पर हर बार की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही है।

see more..
image