Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट-शिवराज

केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट-शिवराज

भोपाल, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट को लेकर कहा कि केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है।

श्री चौहान ने कहा कि एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध भारत और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। उन्होंने आगे कहा यह बजट सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी है। समाज के हर वर्ग का कल्याण इस बजट में निहित है। देश के हर राज्य का कल्याण इस बजट में निहित है।

श्री चौहान ने कहा कि यह गरीब कल्याण का बजट है। यह किसानों के उत्थान का बजट है। यह माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाने वाला बजट है। यह मध्यमवर्ग को सशक्त करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि 7 लाख रुपये तक की आय टेक्स फ्री की गई है। यह कमजोर वर्गों के कल्याण का बजट है। यह नौजवानों का बजट है। ऐसे बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश के साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

नाग

वार्ता

image