Friday, Mar 29 2024 | Time 14:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


संभागायुक्त ने चार शिक्षकों को निलंबित किया

बैतूल, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चार शिक्षकों को नर्मदापुरम संभागायुक्त श्रीमन शुक्ल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के आज बताया कि छह मार्च को हायर सेकेंडरी परीक्षा में नकल रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल ने विकासखंड भीमपुर के परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना का छह मार्च को औचक निरीक्षण किया था। जिसमें परीक्षा केंद्र परिसर से लगे प्राथमिक स्कूल के कक्ष में अनाधिकृत रूप से चार शिक्षक पाए गए, जिनके द्वारा नकल कराने का प्रयास किया जाना पाया गया।
कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस ने परीक्षा केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य हाईस्कूल चिखली एनडी ब्राम्हणे, सहायक केन्द्राध्यक्ष शा.उमावि शाला जामठी उच्च शिक्षक अजय सिंह सरियाम, शा.उमावि प्रभुढाना की उच्च शिक्षक प्रियंका पालीवाल एवं शा.उमावि प्रभुढाना की उच्च शिक्षक परिना चौधरी के विरूद्ध निलंबन किए जाने की कार्यवाही नर्मदापुरम संभागायुक्त को प्रस्तावित की थी। जिस पर नर्मदापुरम संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला ने चारो शिक्षकों को म.प्र.सिविल सेवा अधिनियम के तहत प्रथम दृष्टयता दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल में अटैच किया है।
सं नाग
वार्ता
image