राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Mar 24 2023 10:00PM अमित शाह कल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगेभोपाल, 24 मार्च (वार्ता) केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल 25 मार्च को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के भ्रमण पर रहेंगे।आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री शाह दोपहर 2:10 बजे जिले की तहसील हर्रई की ग्राम पंचायत आंचलकुंड पहुंचेंगे और आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन-अर्चन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री श्री शाह की अगवानी करेंगे।केन्द्रीय मंत्री श्री शाह दोपहर 2:40 बजे आंचलकुंड से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे एसएएफ ग्राउंड छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित जन-सभा में शामिल होंगे। श्री शाह अपरान्ह 4:25 बजे अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर शाम 5.30 बजे नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।बघेल वार्ता