Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


माधव राष्ट्रीय उद्यान में खुले जंगल में छोड़े गए दो बाघ

शिवपुरी, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की पुनर्स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत दो बाघों को राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में छोड़ा गया।
मादा बाघ को कल शाम खुले जंगल में छोड़ा गया। इसके पूर्व नर बाघ को 20 मार्च को जंगल में छोड़ा गया था।
राष्ट्रीय उद्यान सूत्रों ने बताया कि एक नर एवं दो मादा बाघों को शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में फिर से बसाने के लिए लाया गया था। इन्हें पहले बाड़े में रखा गया। उसके बाद पहले नर बाघ को तथा कल शाम को मादा बाघ को खुले जंगल में छोड़ दिया गया। अभी एक और बाघिन को बाड़े में से खुले जंगल में छोड़ा जाना है।
जंगल में छोड़े गए बाघ के जोड़े की वन कर्मियों द्वारा लगातार ट्रैकिंग की जा रही है।
सं गरिमा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image