Wednesday, Sep 27 2023 | Time 20:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पांच सौ ग्यारह करोड़ से होगा इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदी का जीर्णोद्धार

भोपाल, 02 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि इंदौर की कान्ह एवं सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार के लिये राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में 511 करोड़ 15 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राशि से इंदौर में कबीटखेड़ी स्थित पुराने 78 एवं 12 एमएलडी के स्थान पर 120 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास 35 एमएलडी और कनाडिया क्षेत्र में 40 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा। साथ ही तीन मेन पंपिंग स्टेशन, ट्रीटेड वाटर रियूज नेटवर्क, ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम भी तैयार किया जायेगा। आगामी 15 वर्ष के लिये आपरेशन और मेंटीनेंस की भी व्यवस्था की जायेगी।
बघेल
वार्ता
image