राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 2 2023 8:03PM भोपाल-दमोह-भोपाल एवं भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस कल निरस्त रहेगीभोपाल, 03 मई (वार्ता) रेल प्रशासन ने भोपाल-दमोह-भोपाल और भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को कल तीन मई को दोनों दिशाओं से निरस्त कर दिया है।भोपाल मंडल की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। रेल प्रशासन द्वारा तीसरी लाइन के साथ भोपाल के निशातपुरा यार्ड को चालू करने के लिए निशातपुरा यार्ड में 20 अप्रैल से 06 मई तक किये जा रहे प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस को 21 अप्रैल 2023 से 02 दो मई 2023 तक कोटा-भोपाल,कोटा के मध्य निरस्त करने का निर्णय लिया गया था।इसी के परिणामस्वरुप रेक के अभाव में गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 03 मई 2023 को भोपाल से तथा गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 03 मई 2023 को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।बघेल वार्ता