राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 3 2023 5:27PM नारायणपुर में एक नक्सली की आत्मसमर्पणनारायणपुर, 03 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पांच लाख रुपये का ईनामी एक नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि एलओएस कमांडर मोटूराम मण्डावी उर्फ मनोज मण्डावी ने आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर पांच लाख का ईनाम था। आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आया है। चौदह साल तक जंगलों में खानाबदोश की जिंदगी गुजर बसर करने के बाद आखिरकार नक्सली कमांडर का भ्रम टूट गया और वह मुख्यधारा में लौट आया हैं।सं नागवार्ता