राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 4 2023 8:17PM सतपुड़ा ताप गृह सारनी की दो इकाईयों ने उत्पादन का बनाया रिकार्डबैतूल, 04 मई, (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारनी स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की दो इकाईयों ने लगातार 200 दिन तक सतत विद्युत उत्पादन कर रिकार्ड बनाया है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत ओझा ने आज बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट क्षमता की 10 एवं 11 इकाई ने 15 अक्टूबर 2022 से अभी तक लगातार 200 दिनों में लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है। इन दोनों इकाईयों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी 200 दिन से अधिक अनवरत विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बनाया था। इकाई क्रमांक दस ने 10 101.01 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर), 97.8 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) एवं 7.67 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन और इकाई क्रमांक 11 ने 101.5 प्रतिशत पीएएफ, 98.1 प्रतिशत पीएलएफ एवं 7.8 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए अभियंताओं एवं कार्मिकों को बधाई दी है।सं नागवार्ता