राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 8 2023 5:13PM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की वैधानिक मांगें माने सरकार - कमलनाथभोपाल, 08 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की वैधानिक मांगोंं को शीघ्र मानने का अनुरोध किया है। श्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राज्य में पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि इनकी हड़ताल से आम जनता को परेशानी हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानवीय और नैतिक आधार पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की वाजिब मांगों का समर्थन करती है और मुख्यमंत्री से अनुरोध करती है कि उनकी वैधानिक मांगों को अविलंब माना जाए, जिससे उनके साथ न्याय हो सके। प्रशांतवार्ता