राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 8 2023 8:25PM मणिपुर में फसे मप्र के छात्र 09 मई को वापस आयेंगेभोपाल, 08 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मणिपुर में फसे लगभग 24 विद्यार्थियों को नियमित विमान सेवा से सुरक्षित वापस लाया जा रहा है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कल मंगलवार को मणिपुर के एनआईटी और आईआईआईटी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और ऐग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी में मध्यप्रदेश के अध्ययनरत 24 छात्र छात्राओं को अलाइयन्स एअर के विमान से इम्फ़ाल से गुवाहाटी और फिर वहाँ से फ़्लाइट से दिल्ली ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से ये सभी 24 छात्र छात्राओं को मप्र शासन द्वारा प्रदत्त फ़्लाइट टिकट से इंदौर,भोपाल,जबलपुर,ग्वालियर भेजा जावेगा।श्री चौहान ने इस सिलसिले में वहां के मुख्यमंत्री के अलावा छात्र छात्राओं से भी चर्चा की थी।प्रशांतवार्ता