Wednesday, Sep 27 2023 | Time 21:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल

छिंदवाड़ा, 09 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की निवासी माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही मेघा परमार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली।
इस अवसर पर सुश्री परमार ने कहा कि बिना श्री कमलनाथ की सहायता के वे माउंट एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती। श्री कमलनाथ ने फिल्मी अभिनेत्रियों की जगह एक किसान की बेटी को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाया।
मध्यप्रदेश में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेसडर सुश्री परमार दो बार माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी हैं। इसके साथ ही वे टेक्निकल स्कूब डाइविंग में समुद्र के अंदर 45 मीटर की गहराई तक डाइव भी कर चुकी हैं।
गरिमा
वार्ता
image