Friday, Apr 26 2024 | Time 00:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोलकाता एनआईए की टीम पहुंची खंडवा

खंडवा, 16 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार एनआईए कोलकाता की टीम ने खंडवा पुलिस के साथ शहर के क्षेत्र खानशाहवली इलाके में एक मकान को घेर करकर उसमें छापा मारा। ये अब्दुल रक़ीब कुरैशी नाम के व्यक्ति का मकान बता जा रहा है, जिसे संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में एनआईए कोलकाता ने जनवरी माह में गिरफ़्तार किया था। उस पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के साथ ही कई गंभीर आरोप थे। उसके संपर्क सिमी और आईएसआईएस से भी जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
फ़िलहाल एनआईए के अधिकारियों और खंडवा पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि एनआईए की कोलकाता इकाई को खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र में कुछ कार्यवाही करनी थी। इसके लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा था, इस पर उन्हें पुलिस बल उपलब्ध कराया गया था। जनवरी में एनआईए ने यहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, उसी संबंध में यह टीम जांच करने आई थी ।
खंडवा एसपी ने इस बात से अनभिज्ञता ज़ाहिर की कि एनआईए ने क्या कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि खंडवा पुलिस की इसमें सिर्फ इतनी भूमिका है कि उनसे स्थानीय स्तर पर सहयोग मांगा गया था,जो उन्हें दिया गया।
कार्यवाही आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे शुरू हुई। करीब दो घंटे तक जाँच टीम ने इस घर के तमाम दस्तावेजों की जाँच की।
घटना के सम्बन्ध में अब्दुल रक़ीब कुरैशी के परिजन ने भी मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
समझा जा रहा है कि सिमी से सम्बंधित कुछ आपत्तिजनक साहित्य और दस्तावेज़ की तलाश में टीम यहाँ आयी थी।
सं गरिमा
वार्ता
image