Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बीमार बालक का नि:शुल्क इलाज कराने के निर्देश

भोपाल, 16 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के सहजपुरनिवासी एक वर्षीय बीमार बालक नरेश का मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत नि:शुल्क उपचार कराया जाएगा। अब उसके हृदय की सर्जरी भी की जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हाल ही में सागर प्रवास के दौरान बीमार बालक नरेश के संबंध में जानकारी प्राप्त हुयी थी। उनके माता पिता के माध्यम से यह जानकारी उन तक पहुंची है। श्री चौहान के निर्देश पर बालक का नि:शुल्क उपचार कराने का तय किया गया है।
श्री चौहान ने सागर जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि तत्काल बालक का इलाज कराया जाए। इस बालक को सागर जिला प्रशासन ने चिकित्सकों की देखरेख में एंबूलेंस के जरिए भोपाल भेज दिया है। यहाँ जाँच के बाद चिकित्सकों ने बालक नरेश की सर्जरी की जाने का निर्णय लिया है। सर्जरी सहित उपचार का पूर्ण व्यय मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से होगा। जिला प्रशासन सागर की ओर से परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सागर रेडकास सोयासटी से 10 हजार रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई है।
प्रशांत
वार्ता
image