Friday, Mar 29 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्यारह पार्षदों के निर्वाचन के लिए बने 23 मतदान केन्द्र

भोपाल, 19 मई (वार्ता) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकायों के उप निर्वाचन कार्यक्रम में 11 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 23 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि कुल मतदाता 16 हजार 673 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता 8408 और महिला मतदाता 8265 हैं। मतदान 13 जून को होगा।
नगरीय निकायों में 11 पार्षदों का निर्वाचन होगा। नगरीय निकाय सतवास जिला देवास, जौरा जिला मुरैना, बिलहरा और बादरी जिला सागर, सतना, बुढ़ार जिला शहडोल, छिन्दवाड़ा, डोंगरपरासिया जिला छिन्दवाड़ा, रतनगढ़ जिला नीमच, शाहपुर जिला बुरहानपुर और मंदसौर के एक-एक वार्ड में पार्षद का निर्वाचन होगा।
बघेल
वार्ता
image