Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


साईवर ठगी के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने ठगी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आज पत्रकारों को बताया कि गोटेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के इलाके के रहने वाले छह आरोपियों में आकाश राजपूत, शिवम राजपूत, अश्विनी पटैल, अनिल पटैल,अमन नौरिया, अवधेश राणा राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को साईवर के माध्यम से दूसरों के नाम से खाता खोल कर ठगी किया करते थे।
उन्होंने बताया कि बेलहाई निवासी शिवम कहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसको लोन दिलाने एवं सिविल स्कोर अच्छा करने का लालच देकर यूनियन बैंक और एक्सेस बैंक में खाता खुलवाकर नम्बर एवं एटीएम कार्ड पार्सवर्ड लेकर मेरी बिना अनुमति के एक्सेस बैंक के खाते से लाखों रूपए का भुगतान कमलेश पटैल और उनके सहयोगियों ने किया है। जांच में पाया गया कि करीब 35 बैंक खाते खुलवाकर इन खातों में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में लोगों के साथ धोखाधडी की जाकर कुल छह करोड का अनाधिकृत रुप से लेन देन किया गया है। इन खातों का साईबर द्वारा फ्रीज कराए गए जिनमें दो लाख 82 हजार रूपए की राशि फ्रीज कराई गई है।
सं नाग
वार्ता
image