Monday, Sep 9 2024 | Time 07:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुरैना में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

मुरैना, 20 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आज कांग्रेजनों ने धरना प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमएस रोड स्थित बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और धरना प्रदर्शन को समाप्त करने को कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी महाप्रबंधक को अपना ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े रहे।
कांग्रेस की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि शहर में हर दिन 8 से 10 घंटे तक लगातार बिजली कटौती की जा रही है जिसके कारण भीषण गर्मी में शहरवासी बेहाल हो रहे हैं। जिसके कारण शहरवासियों में बिजली कंपनी प्रबंधन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने पुलिस के अधिकारियों से कहा वे जब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे तब तक कंपनी के महाप्रबंधक ज्ञापन लेने नहीं आएंगे।
सं नाग
वार्ता
More News
साय ने बिजली गिरने से सात लोगों की मौत पर जताया दुख

साय ने बिजली गिरने से सात लोगों की मौत पर जताया दुख

08 Sep 2024 | 11:10 PM

रायपुर 08 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में बिजली की चपेट में आने से सात ग्रामीणों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

see more..
image